News Portals-सबकी खबर (नाहन )
नशे का गोरखधंधा करने वाले पर सिरमौर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस की एसआईयू टीम ने शहर के चीड़ावाली निवासी एक युवक को नशीली दवाइयों की खेप के साथ गिफ्तार कर लिया। युवक आरटीओ कार्यालय के समीप से होकर कहीं जा रहा था। गश्त पर तैनात एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार तलाशी लेकर उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। दो दिन पहले ही पुलिस टीम ने पझौता और हरिपुरधार इलाके में देसी शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की थी। अब ताजा घटनाक्रम में आशीष नाम के एक युवक को नशीली दवाइयों की 19 शीशियों के साथ दबोचा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक आरटीओ कार्यालय के समीप से होकर कहीं जा रहा था। गश्त पर तैनात पुलिस ने उसे रोका तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन, एसआईयू की टीम ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दवाई की 19 शीशियां बरामद की गईं। इसके वह न तो कोई बिल दिखा पाया और न ही अन्य दस्तावेज। लिहाजा, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान शहर के चीड़ावाली निवासी आकाश के रूप में हुई है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी ये दवाइयां कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था, इसका खुलासा पूछताछ के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
Recent Comments