News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामनीवाला में वार्षिक परितोषक वितरण समाराहों का आयोजन किया गया । वार्षिक वितरण समाराहों में मुखाथिति आथिति विधायक सुखराम चौधरी व विशिष्ट आथिति अरविंद गुप्ता ने शरकत की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट आथिति द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । उसके बाद बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गया । कार्यक्रम में मुखाथिति के अगतम में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत भी गया । वार्षिक वितरण समाराहों में बच्चों द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति दी गई जिसमे पंजाबी पाहाडी ओर देश भक्ति की प्रस्तुति दी । जामनीवाला स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति में मेरा तिरंगा, मेरे देश सलामत रहे और पाहाडी गाने में बिमला तेरे होटले, नाटी सिरमौर वालिए, राजेश खदराई के गाना मिली” पाया मोहंदिये ” बुरा आया जामना ,पाहाडी हरुल आदि गानों पर सुंदर प्रस्तुति दी ।
इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण झाम ने साल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम गत वर्षो की तुलना में बहुत बेहतर रहा ।
सत्र 2018 से 2019 में अवल रहे होनहार …
12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर मुस्कान बेगम पुत्री सलीम ,द्वितीय स्थान पर नेहा कुमारी पुत्री प्रेमचंद ,तृतीय स्थान पर नेहा कुमारी पुत्री देवेंद्र, 11वीं कक्षा में प्रथम स्थान शाइस्ता बेगम पुत्री शमशेद खान, द्वितीय स्थान पर शबनम बेगम पुत्री जमील अहमद, तृतीय स्थान पर प्रीति देवी पुत्री सीता राम, दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान तर्रानुम पुत्री सुलेमान, द्वितीय स्थान नवनीत पुत्र हरविंदर सिंह ,तृतीय स्थान अंजुम पुत्री कायुम ने पाया । नवी कक्षा में प्रथम स्थान इराम पुत्र रहमान, द्वितीय स्थान नीलम पुत्र राजेंद्र ,तृतीय स्थान हिना पुत्र अकबर अली , आठवीं कक्षा में नेहा पुत्री संजीव कुमार ,द्वितीय स्थान गौरव कुमार पुत्र रामेश्वर चंद्र ,तृतीय स्थान अफसाना बेगम पुत्र जमीदअहमद ने प्राप्त किया । वही साल भर खेल प्रतियोगिता में अवल रहे होनहार को भी मुखाथिति द्वारा नवाज गया।
इस मौके पर अरविंद गुप्ता , अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रधान अंसार अली ,भूप पूर्व प्रधान बलवीर सिंग, श्रावण सिंह कुड़ियों प्रधान , अध्यापक रंगी लाल पंवार, ललित विक्रम, अर्चना, विजय कुमार, ममता नेगी, स्मृति, नीलम शर्मा, श्वेता, विजय कुमार , शशीबाला कला, ओर राजेश तोमर उपस्थित रहे ।
Recent Comments