Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 17, 2025

अम्बोया में 17 वर्षीय लड़की आई ट्रक्टर की चपेट में , गम्भीर युवती को हायर सेंटर रेफर ।

 News portals-सबकी खबर (राजपुर)

शनिवार को आँजभोज क्षेत्र के अम्बोया में एक हादसा पेश आया है जिसमे एक 17 वर्षीय लड़की के पेट पर टैक्टर का टायर चढ़ने से लड़की गम्भीर रूप से घायल हुई है , घायल को 108 की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने गंभीर लड़की को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह के समय गिरिपार के आँजभोज क्षेत्र अम्बोया की 17 वर्षीय ज्योति देवी पुत्री संत राम अपने घर से घास काटने गई थी कि अचानक एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई जिसमें ट्रक्टर के टायर लड़की के टांग व पेट पर चढ गया । हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से गंभीर घायल युवती को पांवटा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया । वही सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने घायल युवती का उपचार किया जिसमे उपचार के दौरान घायल युवती गंभीर रूप से घायल होने पर हाय सेंटर नाहन के लिए रेफर कर दिया है |उधर, मामले की पुष्टि पांवटा डीएसपी सोमदत्त ने की ।

Read Previous

भरी बर्फबार से बस स्किड होने से संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग पर लगा जाम |

Read Next

ओटीपी नंबर धोखाधड़ी मामले में कुल्लू पुलिस ने एक और सरगना को गिरफ्तार |

Most Popular

error: Content is protected !!