News portals – सबकी खबर (कुल्लू )
ओटीपी नंबर धोखाधड़ी मामले में कुल्लू पुलिस ने एक और सरगना को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने ओटीपी नंबर पूछकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। जहां कुल्लू पुलिस ने नौ जनवरी को इसी क्षेत्र से दो शातिरों को गिरफ्तार किया था। वहीं, इसके बाद पुलिस ही पुलिस ने एक और सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने इन मामलों में जांच जारी रखते हुए कुल्लू पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा थाना निरमंड में 25 अगस्त को पंजीकृत मुकदमे में 1000000 रुपए की धोखाधड़ी के केस की पश्चिम बंगाल में जारी तफ्तीश में मुख्य सरगना आरोपी अभिषेक कुमार सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह निवासी बर्धमान पश्चिम बंगाल को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में कुल्लू पुलिस ने शातिरों पर पैनी नजर रखी हुई है। लोगों से धोखाधडी करने वाले शातिरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Recent Comments