News portals-सबकी खबर (शिमला )
पुलिस अब जिले में खनन माफिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी। खनन माफिया पर शिकंजा कसने के डीआईजी संतोष पटियाल खुद फील्ड में उतर गए हैं। डाईआजी संतोष पटियाल ने शनिवार को ऊना एवं हरोली क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक खनन पट्टा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी दिवाकर शर्मा, एएसपी विनोद धीमान, डीएसपी ऊना अशोक वर्मा और डीएसपी हरोली अनिल मेहता, एसएचओ रमन चौधरी सहित विभिन्न थानों एवं पुलिस चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे। डीआईजी ने टीम के साथ स्वां नदी में काम कर रहे खनन पट्टा क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
संतोष पटियाल ने ऊना के लालसिंगी से निरीक्षण की शुरुआत की और स्वयं स्वां नदी के पास खनन पट्टों में चल रही गतिविधियों को जांचा। पुलिस अधिकारियों की टीम ने शनिवार को ऊना के पुराना होशियारपुर रोड, लालसिंगी, घालुवाल, बाथू-बाथड़ी, हरोली, संतोषगढ़ में स्वां नदी में खनन पट्टा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर अनियमितताएं भी पाई गईं। इसे डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। डीआईजी ने खनन पट्टाधारकों को अपने-अपने खनन क्षेत्र एवं डंप क्षेत्र को अलग से चिह्नित करके उन पर निशान लगाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा डीआईजी संतोष पटियाल ने पुलिस अधिकारियों को अवैध और अवैज्ञानिक तरीके से खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पटियाल ने कहा कि पुलिस खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। खनन पर और सख्ती के लिए ऊना में पुलिस के अतिरिक्त जवान भी तैनात गए हैं। पटियाल ने कहा कि पुलिस जल्द ही खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत विभागों से बैठक कर खनन माफिया से निपटने के लिए रणनीति बनाएगी।
Recent Comments