News portals-सबकी खबर (ऊना )
इंदिरा मैदान ऊना में चल रही सेना भर्ती में देश सेवा से लवरेज युवा हर मैदान फतह करने के लिए हाड़तोड़ ठंड में भी डटे हुए हैं। सुबह तड़के पड़ रही कड़ाके की ठंड से भी युवाओं के कदम नहीं डोल रहे हैं। देश सेवा के जज्बे से भरे युवाओं के हौसले को देखते हुए कड़ाके की ठंड भी हार मानती नजर आ रही है। रविवार को ऊना के युवाओं के लिए इंदिरा मैदान में भर्ती का आयोजन किया गया।
इसमें युवाओं ने जमकर दमखम दिखाया। 3991 युवाओं ने भर्ती के लिए पंजीकरण करवाया था, जिनमें से ग्राउंड में 3636 युवाओं ने रिपोर्ट की। इनमें 655 युवा ही ग्राउंड टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर पाए। रात से ही युवाओं की भीड़ उमड़ना शुरु हो गई थी। युवाओं ने सेना की ओर से निर्धारित समय पर मैदान में रिपोर्ट की। सेना के अधिकारियों ने भी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवाओं को ग्राउंड में रिपोर्ट के लिए भेजा।
इसके बाद युवाओं ने ग्राउंड प्रक्रिया के लिए कड़ी मेहनत की। भर्ती स्थल पर पहुंचने वाले युवाओं को पहली बार जिला प्रशासन व स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से रात को ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं साथ ही युवाओं को इन आश्रय स्थलों पर ही सुबह, दोपहर व रात का भोजन दिया जा रहा है।
Recent Comments