News portals-सबकी खबर (घुमारवीं)
उद्योग विभाग केलांग में महाप्रबंधक (जीएम) पद पर कार्यरत पवन कुमार (42) का शव घर के समीप घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाई-वे के किनारे संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। बेटे को फंदे से झूलता देखकर मां बेसुध है। थाना घुमारवीं की कोठी पंचायत के पलसोटी गांव में पवन की मौत से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नेरचौक भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पवन कुमार अपने पीछे पत्नी तथा एक बेटा छोड़ गया है। उधर, विधायक राजेंद्र गर्ग व पूर्व विधायक राजेश धर्माणी सहित काफी संख्या में लोगों ने पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। पवन कुमार की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह पलसोटी गांव में पवन कुमार पुत्र सूरत राम का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पंचायत प्रधान कोठी सुनीता देवी ने बताया कि पवन कुमार के पिता ने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। तुरंत की इस बात की सूचना गांव में फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि इन दिनों पवन कुमार छुट्टी पर घर आया था। उसकी पत्नी तथा बच्चे मायके गए हुए थे। पुलिस से मामले की विशेष जांच की मांग की है।
लोहड़ी से पहले मातम
परिजनों के साथ लोहड़ी पर्व मनाने छुट्टी आए पवन कुमार की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे का शव फंदे से पेड़ पर लटका देखकर मां बेसुध होकर गिर पड़ी। मृतक पवन कुमार की पत्नी कुल्लू जिला के एक राजकीय स्कूल में टीजीटी पद पर कार्यरत है तथा उनका एक 12 वर्षीय बेटा है।
Recent Comments