News portals-सबकी खबर (कफोटा)
उपमण्डल शिलाई के अंतर्गत आने वाले गांव पाब में पिछले एक सफ्ताह से पानी का पम्प हाउस का ट्रासफार्म जलने से एक दर्जन लोगो ने दी बिजली बोर्ड को लिखित शिकायत ।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के कफोटा के पास बोकाला पाब पंचायत के गांव पाब के स्थानीय लोग जगदीश ,तोता राम,सुनील दत्त , सीता राम,संजय शर्मा,दांता राम , राजेश शर्मा, गीता राम,जगपाल सिंह,विनोद शर्मा,प्रदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह,दिनेश शर्मा,दुला राम शर्मा आदि व्यक्ति ने सोमवार को बिजली बोर्ड को लिखित शिकायत दी है कि पिछले एक सफ्ताह से उनके गांव में पीने का पानी का पंप हाउस के बिजली का ट्रासफार्म जल गया है । जिसके कारण पीने का पानी नही मिल पा रहा है । इस समस्या को देखते हुए एक दर्जन लोगों ने यह लिखित शिकायत दी है । उक्त व्यक्तियो ने बताया कि पिछले एक सफ्ताह से बिजली का ट्रासफार्म जला हुआ है लेकिन बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी ने अभी तक इस जले ट्रासफार्म की सुध नही ली है जबकि बिजली बोर्ड के कार्यालय से मेहज 300 मीटर की दूर पर यह ट्रासफार्म लगा हुआ है । उक्त लोगो ने न्यूज़ पोर्टल्स से बात करने पर बताया कि अन्य कई जगह पर भी कुछ दिन पहले ट्रासफार्म जले है जिसमे की बिजली बोर्ड ने तुरंत ठीक ओर नए ट्रासफार्म दिए है लेकिन बिजली बोर्ड के कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर इस ट्रासफार्म की अभी तक कोई सुध नही ले रहा था जिसको देखते हुए ग्रामीणों के युवाओं ने आज सोमवार बिजली बोर्ड के कार्यालय जाकर लिखित शिकायत दी है ।
उधर, कफोटा में बिजली बोर्ड के जई अनिल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने से कई जगह में ट्रांसफार्म जले है और कई जगह ट्रासफार्म में तकनीक खराबी भी आई है ,जिनमे से कई जगह ट्रासफार्म को ठीक कर दीए है ओर अन्य ट्रासफार्म को ठीक किया जा रहा है लेकिन खरब मौसम के कारण पाब के जले ट्रासफार्म को मौसम खुलने के बाद ही ठीक किया जाएगा, यदि खराब मौसम में इस ट्रासफार्म को अभी ठीक करेंगे तो फिर से जल जाएगा , फिलहाल अभी दूसरी जगह से उक्त जगह को बिजली की सप्लाई दे दी है ।
Recent Comments