News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में विकास की गति को ग्रहण लग चुका है , विकास के नाम पर नामात्र ही विकसित हुआ है । शहर से लेकर गांव तक विकास कही दिख नही रहा मानो जैसे इन दिनों विकास ठंडे में पडा हुआ है । जहाँ थोड़ा बहुत कार्य यदि किया भी हो तो वह भी कुछ महीने बाद वैसे ही दिखाई देता है ऐसी ही कार्य पांवटा शहर के विश्वकर्मा चौक से देवी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक संपर्क सड़क की हालत फिर से खस्ताहाल हो गई है। कुछ माह पूर्व भी इस मार्ग पर पैच वर्क कार्य में हुआ था। ये मार्ग अब बुरी तरह से उखड़ना शुरू हो गया है। इस मार्ग को टायरिंग कर पक्का करने के लिए लंबे समय से मांग उठाई जाती रही है। लेकिन, विभाग अभी तक खड्डे भरवाने व पैच वर्क ही करवाता आ रहा है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन भी दौड़ते है। जिससे सड़क खस्ताहाल होती जा रही हैं।
पांवटा के देवीनगर निवासी गुरवाक्ष सिंह, अमित कुमार , जयदेव शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पंकज भटनागर, सचिन गर्ग, राजीव शर्मा , आनंद सेवल, हेमा शर्मा व रघुवीर तोमर का कहना है कि देवीनगर सड़क की दशा दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा। सरकार व लोक निर्माण विभाग से कई बार सड़क की दशा सुधारने की मांग की जाती रही है। हैरानी तो इस बात की है कि कुछ माह पहले ही हुआ , पैच वर्क कार्य बुरी तरह से उखड़ना शुरू हो गया। जिसके बाद विश्वकर्मा चौक से देवीनगर से शनि मंदिर से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक मार्ग जगह-जगह फिर से उखाड़ना शुरू हो गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर रोज सैकड़ों भारी ट्रक, ट्राले समेत भारी वाहन चलते ह। इसके अलावा सैंकड़ो छोटे वाहन भी दिन भर चलते है। लेकिन लोक निर्माण विभाग इस मार्ग की दशा सुधारने में ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हल्की-फुल्की मरम्मत व गड्ढे भरने का कार्य विभाग ने पिछले माह करवाया था। लेकिन सड़क की दशा फिर से बदहाल होती जा रही।शनि मंदिर के समीप, देवीनगर में यमुना स्टूडियों, विश्व कर्मा चौक से आगे निजी अस्पताल व चतर सिंह मियां आवास के पास से जगह-जगह सड़क उखड़ रही है। इनमें पानी भरने पर पैदल चलने वालों को भी छोटे वाहन भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग व सरकार इस मार्ग की दशा को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। टायरिंग के लिए उचित बजट का प्रावधान करके पक्का करवाया जाए।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पांवटा आरके धीमान ने कहा कि इस मार्ग के टायरिंग एस्टिमेट बना कर मंजूरी को भेज दिया गया है। बजट मिलने पर विश्व कर्मा चौक से हाउसिंग बोर्ड तक के इस मार्ग को पक्का करवा दिया जाएगा।
Recent Comments