News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
मंगलवार को रोड़ सेफ्टी क्लब पांवटा साहिब ने यहां के गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सभागार मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे निजी स्कूलों के 16 बस चालकों को बेहतरीन व सुरक्षित सेवाएं देने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष भजन चौधरी ने की जबकि बतौर मुख्य अतिथि आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने शिरकत कर 16 बस चालकों को सम्मान दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को भी यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी और अपने परिजनों को घर से वाहन मे बाहर निकलते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करने को कहने कि आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने का सबसे बड़ा तरीका नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नशे मे होती है इसलिए कभी भी नशा करके वाहन नही चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल के बस चालक किसी देवदूत से कम नही जिनके हाथ मे नन्हे बच्चों की सुरक्षा होती है।
इस मौके पर निजी स्कूल के बस चालको गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल सरवन सिंह ,जरनैल सिंह, D.A.V स्कूल पांवटा से गुलजारी लाल, दून वेळी स्कूल रैनबैक्सी से इरशाद अली ,डेविन विशडॉम माजरा महबूब अली,स्कॉलर होम पब्लिक स्कूल जमनिवाला, दिल मोहम्मद, रणजीत सिंह, विद्यापीठ स्कूल दलजीत सिंह, गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल केदारपुर सुरेश कुमार शर्मा,गुरु कृपा स्कूल बलवीर सिंह ,पारस पब्लिक स्कूल गुरबचन सिंह ,साई विद्या निकेतन स्कूल से मंगी राम, डिफ्फोडिल पब्लिके स्कूल संदीप कुमार, राईनिग पब्लिक स्कूल ,राइजिंग पब्लिक स्कूल सोहन सिंह शंकराचार्य पब्लिक स्कूल के रभजन सिंह को समानित किया गया ।
इस अवसर पर मुखाथिति आरटीओ सोना चौहान और रोटरी क्लब ने गुरूनानक मिशन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी, द स्कोलर्स होम स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, विद्या पीठ स्कूल के प्रधानाचार्य एनएम वर्मा, साई विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल श्यामपुर सहित करीब दो दर्जन निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य और बस चालक मौजूद रहे।
Recent Comments