News poetals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बाता मंडी में विद्युत लाइन पर काम करते हुए अचानक करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। 2 माह बाद लाइन मैन कर्मचारी की रिटायरमेंट थी। पांवटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु दी है।
जानकारी ले अनुसार पांवटा साहिब के बातामंडी का रहने वाला लाइनमैन रामानंद लाइन पर मंगलवार को मरम्मत कार्य कर रहा था कि। अचानक इस दौरान विद्युत सप्लाई आ गई। जिससे बिजली के तेज झटके कारण करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों और साथी कर्मचारियों द्वारा मृतक को तत्काल सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है।
वही , पूछे जाने पर विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता डीएस ठाकुर ने बताया कि इस दुखद हादसे से पूरा विभाग सदमे में है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी गहनता से जांच की जाएगी। यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर, पांवटा पुलिस थाना के प्रभारी संजय शर्मा ने पूछे जाने पर बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में किसकी लापरवाही है ? इस बारे में जांच की जा रही है ।
Recent Comments