News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए मंगलवार को संगड़ाह पुलिस द्वारा 11 चालकों के चालान किए गए। क्षेत्र में गत सप्ताह हुए भारी हिमपात व बढ़ते वाहन हादसों को देखते हुए पुलिस द्वारा पिछले कईं दिनों से लगातार वाहनों की जांच व चालान की कार्यवाही की जा रही हैं।
पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में बर्फबारी देखने आने वाले कईं लोगों को पहाड़ी व बर्फ की फिसलन वाली सड़क पर ड्राइविंग की आदत न होने तथा कुछ लोगों के पीए हुए होने के चलते भी इन दिनों दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। गत सात वर्षों में उपमंडल संगड़ाह में हुई वाहन दुर्घटनाओं में करीब 125 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर ,डीएसपी संगड़ाह के मुताबिक क्षेत्र में चालकों को वाहन हादसों, बर्फीली सड़कों तथा एमवी एक्ट के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
Recent Comments