Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

विकास कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिष्चित करें अधिकारी- सुरेष कष्यप

????????????????????????????????????

News portals-सबकी खबर (नाहन)

सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने आज यहां बचत भवन में जिला विकास  समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विकास कार्यो के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध, गुणवतायुक्त तथा पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगो को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।


उन्होने बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए  जानकारी दी कि जिला में मनरेगा कार्यक्रम के तहत अब तक 70 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा चुका है तथा इस कार्यक्रम के तहत जिला में़े 35 करोड़ की राशि व्यय करके 12 लाख 10 हजार 413 कार्यदिवस अर्जित किए गए है जिससे लोगों को घरद्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है। उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत जिला में चालू वित वर्ष के दौरान 1279 विकास कार्य कार्यान्वित किए जा रहे है जिनमें से 85 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा शेष कार्य प्रगति पर है । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए मनरेगा के तहत अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शामिल किया जाए तथा इस कार्यक्रम के तहत चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जाए ।


सुरेश कश्यप ने स्वच्छता अभियान को एक जन आन्दोलन बनाने पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने प्रवास के दौरान लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक करे तथा शौचालयों का भी निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करे कि लोगों के पास शौचालय है । उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में 2787 स्कूल शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसके अंतगर्त 2571 स्कूल शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 242 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत 225 सामुदायिक शौचालय निर्मित कर दिये गए है। उन्होने कहा कि जिला के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों में सौ फीसदी शौचालय क्रियाशील बनाए जाए ताकि  बच्चों को कोई असुविधा न हो । उन्होने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र नाहन में 238 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है।
सांसद सुरेश कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जिला में सही परिप्रेक्ष्य में कार्यान्वित किया जाए ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला  सिरमौर में 21 पेयजल योजनाओं के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिन पर लगभग 229 करोड रूपये की राशि व्यय होगी। उन्होने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन के अंतगर्त जिला सिरमौर की 46 ग्राम पचायतों में 6 करोड 43 लाख से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। उन्होने कहा कि इस अभियान के अंतगर्त जिला सिरमौर की सभी 228 ग्राम पंचायतो को 43 कलस्टर में विभाजित किया गया है।
सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 68 पात्र कन्याओ के विवाह पर 27 लाख रूप्ये की राशि वितरित की गई। उन्होने बताया कि जिला में 53 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को दिये गए। उन्होने कहा कि जिला सिरमौर मंे वर्तमान में 165 लोकमित्र केन्द्र तथा 360 कॉमन सर्विस सेंन्टर क्रियाशील है उन्होने जिला की शेष बची पंचायतो में लोकमित्र केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंन्टर खोलने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिये ।
इससे पहले उपायुक्त सिरमौर डा0आर0के0 परूथी ने मुख्य अतिथि सहित सभी  गैर सरकारी एवं सरकारी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला सिरमौर को आगामी 5 जून तक पालीथीन मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, विधायक पच्छाद वि0स0 रीना कश्यप, उपाध्यक्ष हिप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुदर्शन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Read Previous

इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का लंबे समय तक इस्तेमाल पुरुष महिला दोनों की प्रजनन क्षमता के लिए घातक हो सकता है-डा. सुमिता सोफत

Read Next

है भगवान… खस्ताहाल रामपुर- गिरी कैनाल पांवटा में बन गई डस्टबिन ।

error: Content is protected !!