Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 14, 2025

महिलाओं को सरकार की सभी योजनाओं से किया जागरूक ।

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)

बुधवार को बाल विकास परियोजना पांवटा के आंगन वाडी केन्द्र वार्ड -8 में समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पांवटा नगर परिषद कमेटी के वार्ड -8 के पार्षद सजय सिघल ,ओर ए. एल. एम. एस. सी.प्रधान ओम लता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में तीन महिलाओं की गोद भराई,तीन महिलाओ को अनपराशन करवाया गया।


इस अवसर पर र्पयवेक्षक विजय चौहान ने उपस्थित महिलाओं को पोषण अभियान के तहत पोषिटक आहार, प्रधानमंत्री मातृ बंदना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, बेटी है अनमोल योजना व सभी विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी दी।महिलाओं को पोलियो बारे, टिकाकरण व साफ सफाई वारे जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में लगभग 48 महिलाओं रजनी, शीशा, पूनम, रचना, सुंदरी, रमा,तिरलोचन कौर, पतनि जसबिंदर सिह, अन्जु, पूजा, ईमराना, ललिता, के इलावा आशा कायकर्ताऐ जयंती व सोनिया ने भाग लिया व उपस्थित रहे ।

Read Previous

प्रदेश सरकार केवल नाटी डालो और खिचड़ी खाओ तक  सीमित होकर रह गई-विक्रमादित्य सिंह

Read Next

रोन्हाट क्षेत्र में एक सफ्ताह से बिजली गुल , लाेगाें ने निकाली रोष रैली, प्रदेश सरकार पुतला फूंका |

Most Popular

error: Content is protected !!