News portals-सबकी खबर (कफोटा)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 343 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।आस पास की 4 पंचायतों का केन्द्र यह विद्यालय पिछ्ले 4-5 वर्षों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।अब तो यह स्तिथि हो गई है कि क्षेत्र के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण विद्यालय में विज्ञान संकाय में एक भी छात्र व प्रवक्ता नहीं और वाणिज्य संकाय में भी दोनों पद रिक्त हैं जिसके कारण बारहवीं कक्षा में छात्र संख्या शून्य है।इसके अलावा प्रधानाचार्य,एक पद प्रवक्ता आई पी,एक पद प्रवक्ता अंग्रेजी,एक पद कनिष्ठ सहायक,एक पद शारीरिक शिक्षक,एक पद प्रयोगशाला सहायक,एक पद लाइब्रेरियन का रिक्त पड़ा है।खण्ड परियोजना कार्यालय होने के बावजूद प्रधानाचार्य व शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों के इतने पद रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है साथ ही अभिभावकों में भी सरकार व विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षा संवाद के अन्तर्गत 14 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में आयोजित बैठक में अध्यक्ष दाता राम शर्मा,कार्यकारी प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त उपाध्यक्ष विजय कँवर एवम् अन्य अभिभावकों ने सरकार व विभाग से रिक्त पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरवाने का आग्रह किया है ताकि ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों में भी बच्चों को विज्ञान,वाणिज्य व सूचना प्रौद्योगिकी की शिक्षा एवम् गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल सके।
Recent Comments