Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

संगड़ाह में हफ्ता बाद भी संगड़ाह के दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति भी ठप |

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

भारी हिमपात के आठ दिन बाद बुधवार को भी नागरिक उपमंडल संगडाह के दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। जिला सिरमौर प्रशासन व विद्युत विभाग के दावों के बावजूद अब तक विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से दूरदराज के ग्रामीणों में रोष है। क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों में पेयजल आपूर्ति भी ठप है तथा कुछ उठाऊ पेयजल योजनाएं बिजली न होने से बंद है। विडम्बना यह है कि, अधिकतर गांवों में बर्फ पिघलने के बावजूद मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी।

बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल न होने के मुद्दे पर मंगलवार को जहां उपमंडल के नौहराधार में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, वहीं बुधवार को हरिपुरधार में पुतले जलाकर विभाग व सरकार के खिलाफ प्रर्दशन भी किया जा चुका है। उपमंडल के गांव शिवपुर, भवाही, घंडूरी, चुनावी, चाढ़ना, सांगना, सताहन, भलाड़ व कजवा आदि में बुधवार को आठ दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बंद रही। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में जहां सोमवार सायं से मंगलवार सायं तक जहां 23 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही, वहीं बुधवार को भी डेढ़ दर्जन अघोषित पावर कट लगे। बिजली गुल रहने पर बर्फीली ठंड में लोग हीटर से भी वंचित है तथा मोबाइल चार्ज करने के लिए कईं किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही हैं।

मंगलवार को हालांकि नौहराधार व हरिपुरधार में कुछ समय विद्युत आपूर्ति चालू हुई, करीब आधा घंटा बाद फिर से 33 केवी लाइन चाढ़ना बंद हो गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, क्षेत्र की सभी सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजगढ़ ने बताया कि, 33 केवी लाइन चाढ़ना हालांकि मंगलवार को कुछ समय के लिए रिस्टोर हो गई थी तथा दोबारा आई खराबी को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार के माध्यम से अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था कर लाइन ठीक की जा रही है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार के अनुसार विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Previous

कफोटा स्कूल में स्टाफ की कमी से 12वीं कक्षा में एक भी छात्र नहीं ।

Read Next

संगड़ाह में पुलिस ने जागरूक किए चालक |

error: Content is protected !!