News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को संगड़ाह पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूक किया गया। स्थानीय एएसआई खमेश व एचसी खुशाल आदि द्वारा जहां बस अड्डा बाजार संगड़ाह में चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, वहीं थाना प्रभारी जीतराम द्वारा लाना पालर स्कूल में ट्रैफिक रूल्स तथा पुलिस की कार्यप्रणाली संबंधी जानकारी दी गई।
वही वाहन अधिनियम की अवहेलना पर बुधवार को पुलिस द्वारा 10 चालकों के चालान भी किए गए। गौरतलब है कि, गत सप्ताह क्षेत्र में भारी हिमपात के बाद सड़कों पर फिसलन के चलते वाहन हादसों की संभावना बढ़ गई है। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों पर पिछले सात साल में वाहन हादसों में करीब 125 लोगों की जान जा चुकी है। उधर,डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, आगामी 18 जनवरी तक चालकों को सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक किया जाएगा।
Recent Comments