News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के कईं गांवों में एक हफ्ते से विद्युत आपूर्ति ठप होने तथा लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने को लेकर एसडीएम संगड़ाह द्वारा विद्युत विभाग के एक्सईएन को सीआरपीसी 133 के तहत नोटिस जारी किया गया। सार्वजनिक प्लेस पर न्यूसेंस के लिए अधिशासी अभियंता राजगढ़ को सीआरपीसी 133 के तहत जारी उक्त नोटिस में गत 8 जनवरी से बिजली न होने से लोगों को बर्फीली ठंड से हो रही परेशानी तथा लाइट से होने वाले विभिन्न कार्य ठप होने संबंधी शिकायत का जिक्र है।
सिविल सब-डिवीजन संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दर्जन भर पंचायतों में हालांकि सबडिवीजन ददाहू से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होती है, मगर संबंधित अभियंता के अनुसार संगड़ाह कस्बे सहित ददाहू सबस्टेशन से संबंधित सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता चाढ़ना के अनुसार चाड़ना सबस्टेशन की 33 केवी लाइन रिस्टोर हो चुकी है तथा अधिकतर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। क्षेत्र में हफ्ता भर से बिजली व पेयजल आपूर्ति बंद होने से परेशान लोग नौहराधार में विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं। आईपीएच के अधिशासी अभियंता नौहराधार एआर रहमान के अनुसार पिछले एक हफ्ते से बिजली न होने के चलते नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली करीब 9 उठाऊ पेयजल योजनाएं बंद है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि, चाढ़ना की 33 केवी लाइन रीस्टोर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, हालांकि, आईपीएच विभाग द्वारा बिना बिजली बंद पड़ी लिफ्ट स्कीम संबंधी जानकारी नही दी गई है, मगर पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। नागरिक उपमंडल के गांव शिवपुर, भवाही, कैथू, बोड़, सैलपाब, शिया, सांगना, सताहन, बागड़ी, गत्ताधार, भलाड़ व कजवा आदि में गुरुवार को आठ दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बंद रही।
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में भी गत सप्ताह से अघोषित पावर कट का सिलसिला जारी है। उपमंडल के नौहराधार, चाढ़ना व हरिपुरधार में हांलांकी विद्युत आपूर्ति चालू हो चुकी है मगर दो दर्जन के करीब अन्य गांवों में अंधेरा कायम है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजगढ़ ने बताया कि, ठेकेदार के माध्यम से अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था कर लाइन ठीक की जा रही है। भारी हिमपात के बाद चार दिन सड़कें बंद होना लाइन रीस्टोर होने में हुई देरी का कारण बताया गया। उपमंडलाधिकारी संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, विद्युत आपूर्ति बहाल न होने को लेकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को सीआरपीसी 133 के तहत नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्हें 20 जनवरी को कोर्ट में तलब किया गया है।
Recent Comments