News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बिजली के स्था साथ अब उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली नौ पेयजल योजनाएं हिमपात के एक हफ्ता बाद भी चालू नहीं हो पाई है। इस बीच बर्फ से बंद हुई क्षेत्र की सभी सड़कों पर बस अथवा यातायात सेवा बहाल होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं बहाल न होने को लेकर प्रशासन भी हरकत में आ चुका है तथा गुरुवार हफ्ते भर से विद्युत आपूर्ति बहाल न होने को लेकर एसडीएम संगड़ाह द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजगढ़ को सीआरपीसी 133 के तहत नोटिस जारी किया जा चुका है।
उधर,सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता नोहराधार एआर रहमान ने कहा कि, बिजली न होने से नोहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र की नौ लिफ्ट स्कीम बंद है, जबकि बाकी सभी योजनाएं चालू हो चुकी है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि, चाढ़ना सब-डिवीजन के अधिकतर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है तथा शेष गांव में लाइन रिस्टोर करने का कार्य युद्ध पर चला है।
Recent Comments