News portals-सबकी खबर (नाहन)
परिवहन विभाग सिरमौर द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर छेड़े गए जागरूकता अभियान के बावजूद भी वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं। वहीं ऐसे में हैरानी तब होती है जब किसी निजी स्कूल की बस द्वारा यातायात नियमों को दरकिनार कर नियमों की उल्लंघना सरेआम की जा रही हो। ऐसे ही एक वाकया गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर सोना चौहान के समक्ष उस वक्त सामने आया जब आरटीओ सिरमौर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पांवटा साहिब से नाहन की ओर आ रही थी। इस दौरान कोलर के पास एक निजी स्कूल की बस जो कि 24 सीटर थी में 46 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जिस पर आरटीओ सिरमौर ने कार्रवाई करते हुए निजी स्कूल बस को जब्त कर लिया है। वहीं बच्चों को तीन वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया। आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि कोलर के पास निजी स्कूल बस में 46 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन वाहनों के सहयोग से बच्चों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया है। वहीं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सहयोग करने वाले चालकों को 500 रुपए की राशि भेंटकर सम्मानित भी किया गया है। गौर हो कि 11 से 17 जनवरी तक परिवहन विभाग सिरमौर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि दर्जनों कार्यक्रम व्यापक रूप से जिला में संचालित किए जा रहे हैं, मगर इस बीच ऐसे वाहन चालक भी परिवहन विभाग की कार्रवाई में हत्थे चढ़ रहे हैं जो कि सरेआम नियमों को तोड़ रहे हैं।
बता दे कि इससे पूर्व भी लापरवाही के तहत जिला में निजी स्कूल बस की बड़ी दुर्घटनाएं पेश आ चुकी हैं। बहरहाल आरटीओ सिरमौर द्वारा निजी बस को जब्त कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Recent Comments