News portals-सबकी खबर (नाहन)
उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय रूपांतरण निधि जलवायु परिर्वतन के तहत ग्रामीण समुदाय द्वारा कृषि पर आधारित सतत् आजीविका परियोजना बैठक आयोजित की गई।
उन्होेंने कहा कि यह परियोजना पूरे प्रदेश में केवल सिरमौर जिला में चलाई जा रही है जिसके अतंर्गत जिले के तीन विकास खंड जिनमें पच्छाद की दस पंचायतें, संगडाह की सात पंचायते व पावंटा साहिब की चार पंचायतों में सूखा प्रभावित क्षेत्रों के 30 हजार कृषकों को क्षेत्र की जलवायु के अनुकूल उगाई जाने वाली फसलों का प्रशिक्षिण देकर किसानों की आय को बढ़ाया जाएगा।
इस परियोजना के अतंर्गत चयनित पंचायतों में बड़े टैंक, सिंचाई कूहल और जोहड़ आदि बनाकर प्रभावित पंचायतों में सूखे से निपटने के लिए कृषकों को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। कृषि व उद्यान विभाग द्वारा किसानों को फसल विविधिकरण का प्रशिक्षण देकर उनकी आर्थिकी मंे सुधार लाया जाएंगा।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने इस परियोजना के अतंर्गत चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा पेश किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कृषकों की मिट्टी का प्ररिक्षण कर उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाए ताकि प्राकृतिक कृषि पद्धति को अपनाने के बाद उनके खेतों की मिट्टी में आ रहे बदलाव को जांचा जा सके। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को नर्सरी तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएं ताकि उन्हें निजि क्षेत्र से नर्सरी खरीदनी न पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments