News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
देश का अग्रणी समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा चलाया जा रहा महिलाओं के लिए कार्यक्रम आपराजिता -100 मिलईन्स स्माईल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले सर्वोदय पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल अजोली में शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के 75 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया । इस अपराजिता कार्यक्रम में उक्त स्कूल की लड़कियों ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ नाटक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजबन पुलिस चौकी के प्रभारी रवि कुमार व , विशिष्ट आथिति अजोली पंचायत प्रधान ममता चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुखाथिति द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया । उसके बाद उक्त स्कूल के एमडी जगदीश चौधरी ने मुखाथिति व विशिष्ट आथिति को शॉल ओर स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया ।
थाना प्ररभारी रवि कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप जो भी सोचते हो उसे करने की आपको हिम्मत करनी होगी। तभी आपको सफलता मिल सकेगी।अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं के बारे में अपने परिजनों, अध्यापकों को जरूर बताएं। कई बार शिकायत न करने पर आरोपी की हिम्मत इतनी बढ़ जाती है और वो किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे देता है। क्लास में हर बार फर्स्ट आने वाले शख्स जरूरी नहीं है कि वो हमेशा ही आगे रहेगा। उसे कोई भी हरा सकता है।
स्कुल के एमडी जगदीश चौधरी ने कहा कि बेटियां अभिशाप नहीं है बल्कि जड़ हैं। बेटियों के बिना इस समाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। मां पिता और समाज बेटा बेटी एक समान होने की बात को सार्थक करने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। महिला सशक्तीकरण की दिशा में अमर उजाला का यह प्रयास सराहनीय है।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ज्योति डोगरा , स्कूल के एमडी जगदीश चौधरी, हरीश चौधरी, नवयुग मंडल के अध्यक्ष सुनील चौधरी ममता देवी, राजबन कॉस्टेबल, hsc चुनी लाल आदि अध्यापक सहित उपस्थित रहे ।
Recent Comments