News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में बंसत वर्मा हिमाचल सीजीएम एडिशनल सचिव अथॉरिटी लिगल सरविसिज जिला सिरमौर ने पुरूवाला स्कूल के बच्चों को कानून की मुख्य विशेषता व कार्य कलापों के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।
सीजीएम ने बच्चों को अपराध से सम्बंधित व नशे से सम्बंधित जेसे पोस्को एक्ट, नाबालिग विवाह , रैगिंग जेसे अपराधो से अवगत कराया । बच्चों को नशे से दूर रहना व हमारे संविधान के बारे मे भि बिसतार से समझाया । कानून कया है किसने बनाया और इसका पालन करना सभी प्रकार की जानकारी से अवगत कराया ।
जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला के प्रधानाचार्य ग्यान सिंह चोधरी व समस्त स्कुल के अध्यापक वीरेन्द्र सिंह चौहान, अरुण ठाकुर, नरेश कुमार, केसर सिंह,अलका डिंगरा ,नवीं कक्षा से बारवीं कक्षा के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।कार्यक्रम के अन्त में पुरूवाला स्कूल के प्रधानाचार्य ग्यान सिंह चोधरी ने सीजीएम एडिशनल सचिव कानुन अथॉरिटी बसंत वर्मा का धन्यवाद किया। जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर हमारे स्कूल के बच्चों को ये महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
Recent Comments