Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

नुक्कड नाट्क ‘बुद्धीये रा बुढ़ापा’ से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया प्रचार |

News portals-सबकी खबर (नाहन )

विकास खण्ड नाहन के कालाआम्ब व त्रिलोकपुर मंे प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नितियों व योजनाओं को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित दल सरस्वती कलामंच के कलाकारों ने गीत व नाट्क ‘बुद्धीये रा बुढ़ापा’ से लोगों को बतााया कि आयुष्मान भारत योजना में हिमाचल के तीन लाख परिवारों को पांच लाख रूपये तक कि मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा जो लोग इस योजना से छूट गए है उनके लिए हिमाचल सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई जा रही है जिसमें परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने पर पांच लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त किया जा रहा है।


कलाकारों ने नाट्क के माध्यम से बताया कि वृद्वावस्था पैंशन में आयु सीमा 80 साल से घटाकर 70 साल कर उन्हें प्रतिमाह 1500 रूपये पैंशन प्रदान की जा रही है तथा प्रदेश में जनमंच कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी बनाए जाते है।
कार्यक्रम में समूहगीत ‘हिमाचल म्हारा प्यारा-प्यारा व सबका साथ सबका विकास है मूल मंत्र हमारा’ प्रस्तुत किया जिसमें हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, बागवाणी विकास परियोजना, मुख्यमंत्री खेत सरक्षंण योजना, सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना की जानकारी गीत संगीत से लोगों तक पहुंचाई।


कलामंच के कलाकारों ने जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही किकंरी देवी पर्यावरण पुरस्कार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में इस योजना के तहत स्वच्छ सिरमौर मिशन, पॉलीथीन उन्मूलन, पौध रोपण, जलशक्ति अभियान व निराश्रित पशुधन प्रबंधन में बेहतर कार्यों करने वाले महिला मण्डल, युवक मण्डल को एक लाख रूपये प्रथम पुरस्कार तथा स्कूल व कॉलेज को 80 हजार व व्यक्तिगत रूप से बेहतर कार्य करने वालों को 50 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा पॉलीथीन का कम से कम उपयोग करने तथा प्लास्टिक को खाली बोतल में डालकर उसका पॉलीब्रिक्स बनाने का संदेश लोगों को दिया।


जिला के विकासखण्ड पांवटा साहिब में चुडेश्वर सांस्कृतिक दल ने ग्राम पंचायत मधाना व कांड़ों कांसर तथा लोक सांस्कृतिक कलामंच ने विकास खण्ड शिलाई के पावमानल व शिलाई तथा चेष्टा लोक नृत्य दल ने विकास खण्ड पच्छाद के ग्राम पंचायत शाडिया व नैनाटिक्कर व धाल्टा कलामंच ने विकासखण्ड राजगढ के ग्राम पंचायत देवठी मझगांव व माटल बखोग मंे तथा नितिका सुर संगम ने विकास खण्ड संगडाह के अन्धेरी व जूडी खडान में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया ।

Read Previous

सिरमौर प्रैस क्लब ने लैपटॉप प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किया आभार व्यक्त |

Read Next

डांडा स्कूल में” हमारे देशों पाहाडी नाटी चाली” पर झूमे लोग |

error: Content is protected !!