News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल के सतौन सरस्वती विधा मंदिर उच्च विधालय में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की।जबकी सतौन पंचायत प्रधान रजनीश चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य जयगोपाल गुप्ता ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने सिरमौरी वालिये, रिम झीम लागी बोरिखा रे, मामा केदिया आदि गाने पर नाटी प्रस्तुत की, नन्हे बच्चों ने ओम साई राम गाने पर कार्यक्रम पेश किया, हम इंडिया वालें, स्कूली छात्रा ने प्रेम रतन धन पायो गाने पर नृत्य पेश कर खूब वाहवाही लूटी, छोटे बच्चों ने चंदा ने पूछा तारों से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हम फोजी इस देश की धड़कन है कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी।
मुख्यअतिथि बलदेव तोमर ने अपने संबोधन में कहा की स्कूलों होने वालें कार्यक्रम से बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाता है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री देश हित में कई फैसले ले रहे है। उन्होंने कहा की नशा दिनप्रतिदिन अपनी जड़े फैला रहा है जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है। इस लिये सभी को नशे के खिलाफ आगे आना पड़ेगा। प्रदेश सरकार भी नशे की रोकथाम के लिये प्रयासरत है।
बलदेव तोमर ने कहा की जुलाई में सतौन में आईटीआई की कक्षा शुरू हो जायेगी। जिसका यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा। बलदेव तोमर ने कहा की अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ संसकार भी देना है। इसके बाद मुख्यअतिथि बलदेव तोमर ने शिक्षा व खेलकूद में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी जगदीश तोमर व शिलाई भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुये तथा इस मौके पर वयापार मंडल के प्रधान सतीश शर्मा,सुरत सिंह चौहान,उपप्रधान रामेश्वर शर्मा,प्रेम चौहान,तपेन्द्र तोमर, रणजीत चौहान, विजय गुप्ता, विजाराम चौहान, सुनील कंवर,जगदीश शर्मा, मदन तोमर, जोगेंद्र चौहान, राजेंद्र शर्मा,गुमान पुंडीर,कपिल ठाकुर, इंद्रा कंवर, सुमित्रा चौहान आदि मौजूद रहे।
Recent Comments