News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में वार्षिक परितोषक वितरण समारोह मे पांवटा भाजपा मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा स्कूल के मेधावी छात्र – छात्रओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पांवटा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा इस अवसर पर जीवन में शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी तथा विधायल के कार्य की सराहना की ।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद छात्राओं द्वारा स्वगात गीत और वंदे मातरम गीत की प्रस्तुत की गई। स्थानीय छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी भगड़ा, पाहाडी नाटी ,पिंक प्लाजो, हरियाणी मेरी सास के , भूमरो भूमरो शाम रमे, जय हो ,जय हो ,लंदन ठुमकदा, देश मेरे देश मेरे, आदि पर दर्शक जमकर थिरके।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिकाओं ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ प्रेमपाल ठाकुर द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई तथा स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया गया।
जिसमे अपनी कक्षाओ में अवल रहे विद्यार्थी हरलीन कौर, मीनाक्षी, रितिका, कोमल कुमारी, नीलम कुमारी ,कोमल, पूनम देवी, मीनाक्षी देवी ,कर्ण सिंह ,अंजली देवी, विशाल चौधरी ,अंशु धीमान, कुमारी शालू, योगेश, सचिन ,मोनिका वर्मा, खुशी ,ललिता, हरप्रीत कौर ,हिमांशु ,मंजू शर्मा,आदि रहे सभी विद्यार्थियों को बतौर मेधावी छात्र सम्मानित किया गया।। इसके अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सामाजिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी , पवन चौधरी , नघेता स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप नेगी , हरदेव , पीसी भण्डारी , बनवाडी चौधरी, रिटायर्ड आर्मी अशोक कुमार , सुरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, ओमप्रकाश, गोविंद सिंह, सोमनाथ, राकेश, पंचायत प्रधान ममता देवी , रामलाल, युवा मंडल के अध्यक्ष सुनील चौधरी, सुरेंदर सिंह, आदि मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उषा देवी द्वारा मौजूद अतिथियों का धन्यवाद किया गया तथा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया ।
Recent Comments