News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमण्डल पांवटा साहिब में आज रविवार को स्टेट सीनियर कब्बडी चेंपियनशिप के लिए पांवटा साहिब मे पुरुष और महिला वर्ग की टीम चयन करने को जिला सिरमौर कब्बडी संघ ने ट्रायल का आयोजन किया। इस ट्रायल मे महिला वर्ग की कैंप के लिए पवन ,कृतिका, काजल शर्मा, रंजना ,नीलम, पुष्पा ,काजल जस्टा ,ममता ,सुमन ,रीता, मीनाक्षी ,श्यामा, सुमन ,मोनिका, रविन्द्र ,रितिका ,काजोल, सलोनी ,
ओर पुरुष वर्ग में मनीष कुमार, विक्रांत शर्मा, राहुल चौहान ,नीतीश ठाकुर, रोबिन शर्मा ,अंकित, उमेश शर्मा ,नक्शे पाल, सन्दीप ठाकुर, विपिन चौहान ,हैप्पी ,प्रकाश, सुधीर, मुकेश ,विशाल ,शुशील ,लक्ष्मी ,सुनील, रविन्द्र, राहुल, अंकित ,यादव ,सुनील शर्मा, अनिल चौहान, जगदीश आनंद, राजेश कुमार आदि ने भाग लिया तथा खेल का ट्रायल दिया ,
जिसमे से महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में 16-16 सदस्य टीम का चयन किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि चयनित खिलाडियों को कैंप मे प्रशिक्षण दिया जाएगा जहां से 12-12 खिलाडियों की दोनो टीमे फाईनल की जाएगी।
चयनित जिला स्तरीय टीमें आगामी 6 से 8 फरवरी तक रामपुर मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग कबड्डी खेल प्रतियोगिता मे अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी। वहीं ट्रायल मे भाग लेने के लिए जिले के दूरदराज शिलाई आदि ईलाके से खिलाड़ी पांवटा साहिब पंहुचे जिन्होंने अपने हुनर से प्रशिक्षकों को प्रभावित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष – कुलदीप राणा
सचिव – ग्यार सिंह नेगी ,कोषाध्यक्ष – जवाहर सिंह देसाई,चयनित समिति ,वीर सिंह PET,प्रताप सिंह DPE, भाग सिंह DPE पूर्ण सिंह , बलबीर सिंह, सोहन सिंह, बलदेव सिंह, अमित, टिक राम, अनिल चौहान ,नाथू राम आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments