News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में दिनों दिन गंदगी के तलाब बनते जा रहे है । ऐसा ही मामला एक बाईपास चौक के किनारे बने तलाब ने व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। यह तलाब नेशनल हाइवे 07 के किनारे बने नाले के ओवरफ्लो होने के कारण बना है। इस नाले की सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद पांवटा साहिब की है।
गौरतलब हो कि पांवटा साहिब के अति व्यस्ततम चौराहे बाई पास चौक के समीप नेशनल हाइवे के किनारे नाला ओवरफ्लो हो जाने के कारण यहां गंदा बदबूदार तालाब बन गया है। जिसके चलते लोगों का पास से गुजरना दूभर हो गया है।
यह भी काबिले जिक्र है कि यह वही नाला है जिसके सफाई के ठेके को लेकर नगर परिषद पांवटा साहिब के कथित तौर पर कमीशनखोरी के वीडियो वायरल हुए थे। आस पास के लोगों की माने तो लंबे अरसे से इस नाले की सफाई नहीं हुई है। जिसके परिणाम स्वरूप ये नाला अवरूद्ध हो ओवरफ्लो होकर बह रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि नाले के गंदे और बदबूदार पानी ने तलाब का रूप धारण कर लिया है। जिससे पैदल राहगीरों का चलना भी मुहाल ही गया है। पूछे जाने पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि नाला ओवरफ्लो होने की सूचना मिली है। सफाई कर्मी मौके पर भेजे जा रहे है।
Recent Comments