News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। आरोपी को 4 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में नाहन जेल भेज दिया गया है। विगत शुक्रवार शाम को पांवटा साहिब में भ्रष्टाचार का मामला पकड़ा गया था। इसमें आरोपी अधिकारी ने एक स्थानीय प्रोपर्टी डीलर से भूखंड प्लानिंग के एवज में रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर एक लाख की रिश्वत राशि समेत टीसीपी अधिकारी को रंगे हाथ दबोचा था।वही रिश्वत मामले के आरोपी टीसीपी के प्लानिंग अधिकारी की चल-अचल संपत्ति की जांच होगी।
गोरतलब हो की विगत शुक्रवार को टीसीपी के प्लानिंग ऑफिसर ने पांवटा साहिब कार्यालय में एक प्रॉपर्टी डीलर से भूखंड पर प्लाटिंग की एवज में रिश्वत मांगी। प्रोपर्टी डीलर ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। इसके बाद डीएसपी विजिलेंस सिरमौर तरणजीत सिंह की टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार शाम को टीसीपी कार्यालय में तैनात टीसीपी प्लानिंग ऑफिसर के पास प्रोपर्टी डीलर को राशि समेत भेज दिया। आरोपी अधिकारी अक्षित मेहता को एक लाख रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस टीम ने बीते शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया था।
अदालत से आरोपी का 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड मिला था। बुधवार को आरोपी को फिर से अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 4 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब आरोपी अधिकारी की चल-अचल संपत्ति की जांच विजिलेंस टीम करेगी। विजिलेंस की टीम आरोपी अधिकारी से पूछताछ में जुट गई है। उधर, डीएसपी विजिलेंस तरणजीत सिंह ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी की चल-अचल संपत्ति की भी जांच होगी। बुधवार को रिश्वत मामले में आरोपी टीसीपी प्लानिंग ऑफिसर अक्षित मेहता को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 4 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Recent Comments