News portals-सबकी ख़बर (शिलाई)
शिक्षा खंड बकरास के अधीन आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटा में 2 सफ्ताह से सीएचटी स्कूल नही आ रहे हैं।जिससे पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं। दुर्गम क्षेत्र में अध्यापकों की फरलो( बंक) छुटियो से बच्चों का भविष्य खतरे में है । शिक्षा विभाग गंभीरता नही ले रही बंक छुटी मारने वाले के खिलाफ , बीओ बकरास ने बताया कि CHT स्कूल कोटा में पिछले चार दिन से कोई सूचना नही है ।
जानकारी के अनुसार गिरीपार क्षेत्र के स्कूल कोटा में दो सफ्ताह से CHT गोपाल सिंह की फरलो छुट्टी पर बबाल खड़ा हो गया है । बच्चों की बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के बावजूद भी स्कूल के मुख्या फरलोली छुटी पर है । ऐसे में शिक्षा विभाग पर प्रशन उठ रहा है आखिर इतनी लापरवाही क्यो बरती जा रही है । बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है । वही स्थानीय लोग जगत सिंह, प्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, अजय सिंह, मोहन सिंह , देवेन्द्र सिंह आदि लोगो ने बताया कि कोटा प्राइमरी स्कूल में दो सफ्ताह से CHT स्कूल नही आ रहे है जिससे आगामी महा में होने वाली बच्चों की बोर्ड की परीक्षा होने वाली है और प्राइमरी स्कूल के मुख्या छुटी पर है। उक्त लोगो ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां पर कोई स्कूल का निरक्षण के लिए नही आते ,आए दिनों यहां पर ऐसे कई मामले सामने आए है लेकिन कोई अभी तक कार्यवाही नही की जा रही है, ऐसे में अब लोगो का शिक्षा विभाग ओर प्रदेश सरकार से उनका विश्वास उठ रहा है । आखिर प्रदेश सरकार कोई कार्यवाही न करने पर शिक्षा विभाग पर सख्त कार्यवाही क्यो नही कर रहे ।
उधर , बीओ कुंदन सिंह ने बताया कि एक सफ्ताह से CHT अरनी छुटी पर थे लेकिन यह छुटी पिछले चार दिन को खत्म हो गई थी ।लेकिन सीएचटी गोपाल सिंह का पिछले चार दिन से स्कूल कोटा ओर बी ओ बकरास को कोई सूचना नही दी है ओर न स्कूल आए है ।
Recent Comments