News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
National Award विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके Home Town संगड़ाह में बन रहे Park का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। गुरुवार को BDO केडी कश्यप तथा संबंधित Junior Engineer यशपाल शर्मा ने पार्क निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने यहां काम कर रहे मजदूरों तथा निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार को 3D Map के मुताबिक निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पार्क की बाहरी दीवारों तथा रास्तों का काम जोर-शोर से जारी है तथा मौजूदा Budget के मुताबिक इसका ढांचा Within 3 month तैयार हो जाएगा। 8 बीघा के इस पार्क में वॉलीबॉल Ground, पर्यटन सूचना केंद्र व भाषा विभाग द्वारा Art Gallery बनाए जाने का कार्य जानकारी के अनुसार बाद में शुरू होगा। इस पार्क के लिए पहले हालांकि मात्र 2 बीघा Government Land दी गई थी, मगर गत माह उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार SDM Sangrah राहुल कुमार द्वारा 6 बीघा 11 बिस्वा अतिरिक्त भूमि दिए जाने संबंधी official अनुबंध प्रपत्र बीडीओ संगड़ाह को जारी किया जा चुका है।
बहुचर्चित इस पार्क में आर्ट गैलरी बनाने की Proposal Language Department द्वारा बनाई जा चुकी है। Government Degree College संगड़ाह के समीप निर्माणाधीन उक्त पार्क का निरीक्षण कर चुके जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा द्वारा पार्क संबंधी Status Report भाषा विभाग के Director को भेजी जा चुकी है। भाषा विभाग द्वारा यहां किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा भी लगाई जाएगी, हालांकि इसके लिए अभी Budget मिलना शेष है। गत दिनों किंकरी देवी पार्क समिति द्वारा यहां म्यूजियम अथवा आर्ट गैलरी बनाए जाने की मांग को लेकर Chief Minister को पत्र लिखा गया था। Deputy Commissioner सिरमौर आरके परूथी द्वारा 19 दिसंबर को पार्क का visit किए जाने के बाद करीब 12 साल से लंबित उक्त पार्क के निर्माण में तेजी आई। खंड विकास कार्यालय के मुताबिक Park के लिए अतिरिक्त भूमि दिए जाने संबंधी कुछ औपचारिकताएं राजस्व विभाग द्वारा पूरी किया जाना शेष है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने National Award विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में बनने वाले इस पार्क के निरिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को मौजूदा बजट के मुताबिक तीन माह में उक्त पार्क का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। DC के इन निर्देशों का विभाग व Local Administration पर असर होता भी दिखाई दे रहा है। विभिन्न संगठनों की शिकायत के बाद Prime Minister कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए शुरूआती बजट व सरकारी जमीन का प्रावधान हो हुआ था।
खंड विकास अधिकारी अधिकारी संगड़ाह ने बताया कि, उपायुक्त के निर्देशानुसार 3 माह में निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला भाषा अधिकारी सिरमौर के अनुसार निर्माणाधीन किंकरी पार्क की Status Report के निदेशालय को भेजी जा चुकी है। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व Unscientific चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें International महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। किंकरी देवी पार्क से एक और जहां सिरमौर व हिमाचल की जनता को प्रर्यावरण प्रेम की सीख मिलेगी, वहीं क्षेत्र में Tourism विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
Recent Comments