News portals-सबकी ख़बर (नाहन)
शुक्रवार को चाइल्ड लाइन टीम द्वारा GGSSS नाहन मे गर्ल्स डे के उपलक्ष में ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया l उक्त टीम के सदस्य राजेंद्र सिंह द्वारा छात्राओ को इस गर्ल्स डे के के बारे में बताया गया की इसकी शुरुआत 2008 में की गई ,जिसका उद्देश्य लड़का ओर लड़की में भेदभाव के बारे में लोगो को जागरूक करना हैं l
काउंसलर बिनीता द्वारा बच्चियों को उनके अधिकारों के साथ साथ सुरक्षित स्पर्श ओर असुरक्षित स्पर्श के बारे मे भी बताया गया l इस दौरान स्कूल की 10 छात्राओं द्वारा इस कम्पीटिशन में भाग लिया , सभी ने ड्राइंग में दिखाया की लड़कियों के साथ किस तरह का भेदभाव होता हैं और आज लड़कियां भी लड़कों से कम नही है । आज हर क्षेत्र में लड़की लडके के साथ कदम से कदम मिला कर काम कर रही है l इस दौरान स्कूल के वाईस प्रिंसिपल आशिमा द्वारा इस कॉम्पिटिशन का शुभारंम किया गया साथ ही स्कूल के DM मोहिंदर सिंह का भी सहयोग रहा जिनकी मदद से यह कॉम्पिटिशन करवाया गया l
Recent Comments