News portals-सबकी ख़बर (पांवटा साहिब)
शुक्रवार को राजकीय उच्च विद्यालय बोहोलियों में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें की बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के सदस्य मनीष चौहान व ग्राम पंचायत सतीवाला के प्रधान कमल शर्मा ने शिरकत की।
इस मौके पर राजकीय उच्च विद्यालय बोहोलियों के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तदोपरांत अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उसके बाद अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा गया।
इस मौके पर राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्य अध्यापक डॉ बलबीर शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट का विवरण प्रस्तुत किया तदोपरांत दसवीं कक्षा में हिमाचल की मेरिट लिस्ट में शामिल हुए 5 बच्चों व नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए दो छात्रों जिसमें मुख्यतः सचिन कुमार, निशा तोमर , संजना, अमन बांगर, आंचल कुमारी, भूमिका व रोहित को मुख्य अतिथि के माध्यम से इनाम देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत पिछले शैक्षणिक सत्र मे भिन्न-भिन्न कक्षा में अव्वल रहे छात्रों को नवाजा गया। उसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता, साइंस गतिविधि, इको क्लब व अन्य विभिन्न आयोजन में अव्वल रहे छात्रों को नवाजा गया।
उसके बाद कार्यक्रम में सिरमौरी नाटी *शिल्पा शिमले वालिए* पर छात्रों ने मुख्य अतिथि महोदय को नाचने पर विवश कर दिया। उसके उपरांत गिद्दा व भंगड़ा ने अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि मनीष चौहान सदस्य जिला परिषद नहान ने अपने संबोधन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यक्रमों की खूब सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बोहोलियों स्कूल के लाइब्रेरी की किताबों लिए ₹15000/- की राशि की घोषणा की।
इस मौके पर विधालय के सभी अध्यापक गण तथा एसएमसी के सदस्य व गांव के प्रमुख सदस्य करण पाल, प्रीतम , यशपाल , बबीता , अनीता , रंजीत कौर व अन्य गणमान्य व अभिभावक उपस्थित रहे।
Recent Comments