Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

10 साल से लापता बड़े भाई से रूबरू होने पर ओमप्रकाश की खुशी से भर आईं आंखे ।

बहराल पंचायत सचिव विनोद ठाकुर व पूर्ण चंद के प्रयास लाये रंग, धीरज गुप्ता को परिजनों से मिला दिया ।

News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)

उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल पंचायत में पूर्ण चंद और बहरहाल पंचायत सचिव विनोद ठाकुर के प्रयासों से 10 साल से लापता मानसिक रूप से परेशान धीरज गुप्ता परिजनों तक पहुंच गया। बहराल पंचायत सचिव विनोद ठाकुर व पूर्ण चंद के प्रयास रंग लाये। लापता धीरज गुप्ता को परिजनों से मिला दिया ।


मध्यप्रदेश का रहने वाला मानसिक रूप से परेशान (35)धीरज गुप्ता पुत्र राम विशाल गुप्ता गांव भरंसवा थाना मंझनपुर जिला कौसाम्बी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । जो उत्तर प्रदेश के जिला मैहर के माँ शारदा के दर्शन के समय हुआ था गुम,छोटा भाई और जीजा पहुचे उक्त व्यक्ति को लेने , बहराल के पूर्ण चंद व सचिव विनोद ठाकुर और राजू मंडल ने सौप उक्त व्यक्ति के परिजन को , घर मे खुशी का मोहाल ।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बहराल पंचायत में मानसिक रूप से परेशान धीरज गुप्ता कई सालों से रहे रहा था । कड़ाके की ठंड में आग जलाए हुए बहरहाल पंचायत के स्थानीय लोग के साथ आग सेकने धीरज भी समलित हुआ । जिसके बाद बहरहाल के स्थानीय व्यक्ति पूर्ण चंद ने मानसिक रूप से परेशान धीरज गुप्ता से पूछा कि कहां का रहने वाला है, लिखित में बता, जिसके बाद मानसिक रूप से परेशान धीरज गुप्ता ने अपना पूरा एड्रेस(35)धीरज गुप्ता पुत्र राम विशाल गुप्ता गांव भरंसवा थाना मंझनपुर जिला कौसाम्बी मध्य प्रदेशका रहने वाला लिखित में स्थानीय व्यक्ति पूर्ण चंद को दीया ।

उसके बाद पूर्ण चंद ने अपने पंचायत के सचिव बिनोद ठाकुर को इसकी जानकारी दी । उसके बाद मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को बहराल के पंचायत सचिव विनोद ठाकुर द्वारा बताए गए पता पर सम्पर्क साधा। जिसके बाद उक्त व्यक्ति के परिजन ने अपने खोये व्यक्ति की बात ओर पहचान बताई। पहचान के बाद मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति के परिजन मध्य प्रदेश से पांवटा साहिब सोमवार को पहुंचे और अपने खोये व्यक्ति की पांवटा पुलिस थाने में काउंसलिंग के बाद पूर्ण चंद व सचिव विनोद ठाकुर और राजू मंडल सहित पांवटा पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को उनके परिजन को सौप दिया है ।

बता दे कि मानसिक रूप से परेशान धीरज गुप्ता को उसके घर से छोटा भाई ओमप्रकाश ओर उनका जीजा राजेश कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश से पांवटा पहुचे । उन्होंने बताया कि धीरज  गुप्ता 10 साल पहले मध्यप्रदेश जिला मैहर से माँ शारदा के मंदिर से खो गया था । मानसिक रूप से परेशान विशाल गुप्ता अपनी माँ और फूफा के साथ मैहर से माँ शारदा के मंदिर के दर्शन के लिए गए थे जहाँ से धीरज गुप्ता खो गया था । उन्होंने बताया की धीरज गुप्ता पहले मध्यप्रदेश में अपने गांव से थोड़ी दूर पर एक कस्बे में कपड़े सिलने का कार्य करता था जहाँ पर उसकी मानसिकता पर पर पड़ा ।

उधर ,इसकी पुष्टि पांवटा थाना के एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है ।

Read Previous

सतौन में गूंजे देशभक्ति के तराने…/ मुख्य आथिति आरपी तिवारी ने किया ध्वजारोहण ।

Read Next

कमरऊ में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस /… मुख्य आथिति मनमोहन जिष्टु ने किया ध्वजारोहण ।

error: Content is protected !!