News portals-सबकी खबर (शिमला)
71वां गणतंत्र दिवस पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिमला के ऐतिहासिक रिज पर राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर साथ थे। परेड का नेतृत्व 2-नागा रेजिमेंट के कैप्टन निखिल कुमार ने किया।
इस अवसर पर नागा रेजिमेंट, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, सेना पाइप बैंड, हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस, शिमला जिला पुलिस, शिमला यातायात पुलिस, हिमाचल प्रदेश गृहरक्षक, हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा दल, पूर्व सैनिक, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन, डाक सेवा, श्वान दस्ता सीआईडी. शिमला और हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड की टुकडि़यों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियां प्रदर्शित करती झांकियां भी दिखाई गईं।
इस अवसर पर मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, विधायक बलवीर वर्मा, विनोद कुमार और विक्रमादित्य सिंह, महापौर नगर निगम सत्या कौंडल, मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी, सेना, पुलिस व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और कई गणमान्य उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस पर जिला और उपमंडल स्तर पर भी समारोह आयोजित किए गए।
Recent Comments