News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिलाई के दौरान बचने वाले फालतू कपड़े के Carry Bag बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित करने वाले संगड़ाह के एसके टेलर द्वारा सांसद व उनके साथ मौजूद गणमान्य लोगों को उक्त बैग वितरित किए गए। इस दर्जी को जिला प्रशासन द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित भी किया जा चुका है।
बस अड्डा बाजार में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले उक्त शख्स की इस बड़ी सोच की प्रदेश भर में चर्चा में है। 17 अक्टूबर 2019 को आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित NSS Camp में मौजूद करीब 60 छात्रों व शिक्षकों को कपड़े के थैले वितरित करने के बाद गत 24 नवंबर को वह लुधियाना स्कूल तथा 29 दिसंबर 2019 को Degree College संगड़ाह के छात्रों व शिक्षकों को भी उक्त झोले निशुल्क बांट चुके हैं। दर्जी की छोटी सी दुकान से अपना जीवन यापन करने वाले सुरेश कुमार ने बातचीत में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने अपने इलाके को पोली बैग मुक्त करने के लिए यह प्रयास किया। Member of Parliament ने टेलर के इस प्रयास की सराहना की।
Recent Comments