बर्फ से प्रभावित कईं गांवों में विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी ठप |
News portals -सबकी खबर
(जय प्रकाश- ब्यूरो प्रभारी संगड़ाह)
जिला सिरमोर में मौसम के दूसरे भारी हिमपात के चलते लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली संगड़ाह-चौपाल, नौहराधार-हरिपुरधार, संगड़ाह-गत्ताधार व संगड़ाह-राजगढ़ आदि सड़कों पर पिछले 24 घंटे से यातायात व्यवस्था ठप है। बुधवार को संगड़ाह से चौपाल, हरिपुरधार, गत्ताधार, शिलाई, राजगढ़ तथा सोलन आदि स्थानों के लिए जाने वाली Buses केवल छः किलोमीटर आगे अंधेरी गांव तक गई, हालांकि संगड़ाह-खैरी-राजगढ़ तथा संगड़ाह-अरट-चाढ़ना नामक वैकल्पिक Road खुले होने से बर्फ से प्रभावित इलाकों में फंसे अधिकतर वाहन निकल चुके हैं। और बर्फबारी की आशंकाओं के चलते बुधवार को चालू हालत में मौजूद लोक निर्माण मंडल संगड़ाह की कुछ सड़कों पर भी HRTC की बसें नहीं गई।
इससे पूर्व गत 7 व 8 जनवरी को हुए रिकॉर्ड Snowfall के बाद जिला सिरमौर प्रशासन व संबंधित विभागों के दावों के बावजूद उपमंडल संगडाह में एक सप्ताह तक सड़कें बंद रही। कईं गांवों में सप्ताह भर बाद भी मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी थी तथा सभी गांवों में दोबारा विद्युत आपूर्ति बहाल करने में 15 दिन लग गए थे। क्षेत्र में बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल न होने के मुद्दे पर उस दौरान नौहराधार, हरिपुरधार व बड़ोल में उस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित अधिकारियों, विभाग अथवा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया था।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार संगड़ाह मंडल की सभी मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए आठ जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है। बर्फ से प्रभावित उपमंडल के डेढ़ दर्जन गांवों में विद्युत व पेयजल आपूर्ति बाधित है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में भी मंगलवार व बुधवार को घंटों बिजली गुल रही। विद्युत आपूर्ति ठप होने से बर्फीली ठंड में लोग हीटर से भी वंचित रहते हैं।
परिवहन निगम के संबंधित अधिकारियों व चालक-परिचालकों के अनुसार कुछ सड़कों पर बर्फ की फिसलन होने तथा और हिमपात की आशंका के चलते निर्धारित स्थानों तक बसें नहीं गई। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सिरमौर जिला प्रशासन व राज्य सरकार से इलाके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की अपील की। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए आठ जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है। बहरहाल सफेद आफत से 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
Recent Comments