News portals-सबकी ख़बर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब से गुम्मा नेशनल हाईवे 707 कच्ची ढांग के पास सड़क की खस्ताहालत को लेकर सतौन के ग्रामीणों ने पांच फरवरी को चक्का जाम करेंगे यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नही की गई ।
जानकारी के अनुसार बीते साल 2019 में 6 अक्टूबर 2019 को पांवटा साहिब-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 में सतौन के पास कच्ची ढांग पर पहाड़ियों से भारी भूस्खलन होने से करीब 300 मीटर सड़क का हिस्सा धंस गया था। जिसके बाद करीब 16 दिन तक यहां नेशनल हाईवे बंद रहा। सड़क बंद होने से गिरीपार की 50 से अधिक पंचायत प्रभावित हुई थी ।
वही सतौन ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश चौहान, दलीप गुप्ता, धर्मेन्द्र तोमर, दयाराम तोमर, नरेश तोमर, पंकज अग्रवाल, चमन शर्मा, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष केशव नेगी, अंकुर कुमार, मुकेश चौहान, फ्रेंड्स क्लब के उपाध्यक्ष प्रेम तोमर, कुलदीप शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा आदि ने बताया की जब नेशनल हाईवे707 कच्ची ढांग के पास धंसी थी। उसके बाद तीन महीने बीत गये है। लेकिन विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया की कच्ची ढांग के पास बारिश के कारण पूरा दलदल हो रहा है। जिसमें बड़ी व छोटी गाड़ियां फंस रही है। पहाडी से पत्थर गिरने की स्थिति में वहां से सफर करना जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी की अगर नेशनल हाईवे ने जल्द ही इस और ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण पांच फरवरी को सतौन में चक्का जाम किया जाएगा।
उधर, डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके पुरूथी ने कहा कि एक्सईएन नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सड़क को दुरुस्त करने के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश दे दिए गए हैं।
Recent Comments