मृतक के भाई की शिकायत भादसं 306 व एससी-एसटी के तहत जांच शुरू ।
News portals-सबकी ख़बर
(जय प्रकाश-ब्यूरो संगड़ाह)
बलवीर सिंह आत्महत्या प्रकरण में पुलिस द्वारा रेणुका थाने में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ भादंसं की धारा 306 तथा एससी-एसटी के एक्ट-1989 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। गत 19 जनवरी को गांव लठियाना के बलवीर सिंह द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की गई थी तथा पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में पहले से सीआरपीसी के तहत भी कार्यवाही की जा रही थी। मृतक के भाई रघुवीर सिंह पुत्र इंदर सिंह द्वारा रेणुका थाने के एक मुख्य आरक्षी के खिलाफ उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजे जाने के बाद इस मामले में नया मोड़ आया तथा मुख्य आरक्षी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
रघुवीर सिंह ने पैसों के लेनदेन को लेकर पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा मृतक पर दबाव डालने को आत्महत्या का कारण बताया। शिकायतकर्ता द्वारा विभाग से निष्पक्ष जांच की भी मांग की गई थी। मृतक ददाहू में वेल्डिगं का काम करता था तथा रेणुकाजी थाने में उसकी आत्महत्या संबंधी मामला दर्ज हुआ था। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, लठियाणा गांव के रघुवीर सिंह की शिकायत पर मुख्य आरक्षी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा तहकीकात जारी है।
Recent Comments