News portals-सबकी ख़बर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश में ई-रिक्शा संचालन का रास्ता साफ हो गया है। पावटा साहिब में स्थानीय आरटीओ ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दरअसल ई रिक्शा के लिए पॉलिसी ना होने की वजह से 3 माह पूर्व सरकार ने हिमाचल में ई-रिक्शा बंद कर दिया। जिससे हिमाचल प्रदेश के ऊना, बद्दी बरोटीवाला और पांवटा साहिब में सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा संचालक बेरोजगार हो गए थे और इन शहरों में लोगों को आवागमन की बड़ी समस्या पेश आ रही थी। पावटा साहिब में ई-रिक्शा शुरू होने से अब बद्दी बरोटीवाला सहित ऊना में भी ई रिक्शा के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि रिक्शा के लिए अभी तक प्रदेश में पॉलिसी नहीं बनी है। लेकिन लोगों की समस्याओं को देखते हुए दो कंपनियों के रिक्शा चलाने को सहमति मिल गई है।
शुक्रवार को स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरटीओ सोना चौहान ने एक निजी कंपनी के 15 ई-रिक्शा ओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिनमें से सभी कागजात पूरे कर चुके दो ई रिक्शा को सड़कों पर संचालन की अनुमति दी गई है । जबकि बाकी ई रिक्शा विभागीय कार्यवाही पूरी करने के बाद सड़कों पर उतरेंगे । पांवटा साहिब में ई-रिक्शा शुरू होने से जहां ई रिक्शा संचालकों की रोजगार की समस्या का समाधान हुआ है, वही लोगों को फिर से सस्ती और घर द्वार पर सुलभ आवागमन की सुविधा फिर से उपलब्ध हो गई । आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के लिए वर्दी लाइसेंस सहित सभी नियमों के बारे में समझा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों को लागू करने में कोई ढील नहीं बरती जाएगी ।
Recent Comments