संगड़ाह में नाके के दौरान बस में मिले बाहरी राज्यों मजदूर |
News portals-सबकी खबर (जय प्रकाश – ब्यूरो संगड़ाह)
बस अड्डा बाजार ददाहू में किराने की दुकान करने वाले कुलभूषण गोयल की दुकान में आए एक ग्राहक की 20 हजार की नकदी पर हाथ साफ करने के आरोपी को संगड़ाह पुलिस ने पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। चोर ने दुकान में आए व्यक्ति के बैग से दिन दहाड़े 20 हजार रुपए निकाल लिए तथा उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई थी।
थाना प्रभारी के अनुसार चोर ने गांव खाला क्यार के लायक राम के बैग से 20,000 रूपए निकाल लिए थे। रेणुकाजी थाने से आरोपी के भागने की सूचना मिलते ही संगड़ाह पुलिस ने नाका लगाकर मुख्य आरोपी व उसके पिता सहित आधा दर्जन लोगों को निजी बस से ढूंढ निकाला। इन सभी को थाने ले जाकर पूछ-ताछ की गई तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की गई। उक्त मामले में पहले बाहरी राज्य का गिरोह होने तथा इन लोगों द्वारा यूको बैंक से ही ग्राहक का पीछा किए जाने की बात कही जा रही थी, मगर पुलिस जांच के मुताबिक आरोपी केवल नाबालिग लड़का ही है।
आरोपी व उसके साथ मौजूद अरुण, कानू सिंह तथा हरवीर आदि सभी भोपाल के रहने वाले हैं, जो खुद को मजदूर बता रहे हैं। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, आरोपी नाबालिग होने के चलते पहले उसे साथ मौजूद परिजनों के हवाले किया गया तथा संभावत आज शनिवार को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, मामले की गहनता से छानबीन जारी है।
Recent Comments