News portals-सबकी ख़बर(राजपुर)
आँजभोज क्षेत्र के ग्राम पंचायत अम्बोया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर 3 दिवसीय मेले का समापन हुआ। अम्बोया मेले का समापन शनिवार को हुआ । मेले के समापन अवसर पे नव युवक मंडल अम्बोया के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अम्बोया पंचायत के वार्ड सदस्य सुनीता शर्मा पत्नी जयपाल शर्मा व विशिष्ट आथिति समाज सेवी व सचिव जयपाल शर्मा ने शरकत की । संस्कृत संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में पाहाडी नाटी,पर खूब झूमे लोग ।
उसके बाद कार्यक्रम में shamiyala कला मंच द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया और उनकी एक सिरमौरी धमाका पहाड़ी नाटी कैसेट का भी विमोचन मुख्यातिथि सुनीता शर्मा द्वारा किया गया ।
इस मौके पर विशिष्ट आथिति जयपाल शर्मा ने मंच के माध्यम से पॉलीथिन के बारे में लोगो को बताया की कैसे इसका उपयोग पोलिब्रिक के लिऐ किया जाता है, और इसमें सिरमौर को पूरे भारत वर्ष में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए सभी लोगो को स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए ।
इस मौके पर रितेश मेहता , सुदेश शर्मा, राजेश कुमार जयकिशन , मनोज , धनवीर पुंडीर , अनुज भंडारी, कुन्नी मेहता , राजेश्वर शर्मा, नितेश मेहता संदीप शर्मा गगन , कपिल मेहता नितिन मेहता सितेश मेहता विपुल नेगी इत्यादि मौजूद रहे ।
Recent Comments