News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
आज से राजकीय महाविद्यालय भरली – आँजभोज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श शूरवीर ठाकुर ( कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सतीश तोमर, नितिन शर्मा तथा विपुल शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह सात दिवसीय शिविर प्रोo सतपाल शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में किया का रहा है। उन्होंने अपने संभाषण में आने वाले सात दिवसीय शिविर पर परिचर्चा की तथा सभी स्वयं सवियों को अनुशासन में रहने की सलाह दी। प्रो० सुशील तोमर ने मंच संचालन करते हुए शेरो – शायरी से समा बांधा। इसके अतिरिक्त स्वयसेवकों ने एनएसएस गीत, सरस्वती वंदना तथा तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कविता शर्मा, शुभम पुंडीर, अक्षित, दिशांत और निर्मल भी मौजूद रहे।
Recent Comments