News portals-सबकी खबर (कफोटा )
शिलाई विधानसभा के गिरिपार क्षेत्र गांव दुगाना मे 12 वर्ष के बाद माँ ठारी (काली माँ) का शांत महायज्ञ का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे हजारों ग्रामीणों ने भाग लेकर माता का आशीर्वाद लिया। इस आयोजन की खास बात यह रहती है कि इसमे सिर्फ उस गांव के निवासी ही भाग लेते है। बाहरी व्यक्ति का इस आयोजन मे आने की मनाही होती है। बाहर से सिर्फ मायके मे लड़कियां ही आ सकती है।
इसके अलावा दाई भाई इस आयोजन मे भाग लेते हैं। मां ठारी मंदिर के भंडारी रघुवीर पुंडीर ने बताया कि गांव मे सुख शांति के लिए एक अंतराल के बाद ऐसे आयोजन होते हैं। इसमे रात के समय पूजन होता है। गांव के पुरूष हाथों मे हथियार लेकर लिंबर लगाकर गांव की परिक्रमा करते हुए एक रक्षा सूत्र बांधते है जिसके अंदर बुरी शक्तियां नही आ पाती और धार्मिक आयोजन मे किसी प्रकार का व्यवधान नही पड़ता। इस दौरान पूजा अर्चना व हवन यज्ञ होता है। तीन दिन के इस आयोजन के आखिरी दिन गीत संगीत का आयोजन होता है। शनिवार को उक्त शांत महायज्ञ का आयोजन पूर्ण आहूति और भंडारे के साथ समपन्न हुआ।
Recent Comments