बर्फ से स्किड हुई निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई ।
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के ऊपरी भाग मेंहिमपात होने से यातायात में लोगो को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है । वही पहाड़ी क्षेत्र के ऊपरी भाग हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर रविवार को बर्फ से स्किड हुई एक निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व मंगलवार को उक्त मार्ग पर हिमपात के दौरान हुई एक कार दुर्घटना में दो लोगों की जान जा चुकी है।
मंगलवार व बुधवार को इलाके में हुई बर्फबारी के बाद हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है, मगर पूरी तरह बर्फ न हटने तथा पाला अथवा फिसलन होने से अब भी गाड़ियां स्किड हो रही है। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा शुक्रवार को संगड़ाह मंडल की बर्फ से प्रभावित सभी सड़कों पर यातायात बहाली का दावा किया गया, जिसके बाद संगड़ाह-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार आदि सड़कों पर बसें चलनी शुरू हो गई। नाहन से संगड़ाह होकर हरिपुरधार जा रही मीनू कोच बस के डोम का बाग के समीप स्किड होने के दौरान इसम करीब 40 लोग सवार थे। ग्रामीणों ने विभाग व प्रशासन से सड़क में फिसलन अथवा बर्फ वाले स्थानों पर मिट्टी डालने की अपील की। यात्रियों ने कहा कि, विभाग की लापरवाही से यहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है। उधर,लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार संगड़ाह-चौपाल मार्ग से बर्फ हटाई जा चुकी है तथा फिसलन वाली जगहों पर मिट्टी डाली जा रही है।
Recent Comments