News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा -गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर नेशनल हाईवे विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया है | गिरिपार क्षेत्र की 50 से अधिक पंचायतो के लोगो का यंहा से आने जाने में बड़ी दिक्कतों का समाना करना पड़ता था |लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी के बाद नेशनल हाईवे विभाग ने कच्ची ढांग के पास खस्ताहाल सड़क को ठीक करने के लिये मुरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
बता दे की तीन महिने पहले ही पांवटा साहिब-गुम्मा नेशनल हाईवे कच्ची ढांग के पास धंस गया था। जिस कारण 16 दिन सड़क बंद रही थी।सड़क खोलने के बाद तीन महिनों से कच्ची ढांग के पास खस्ताहाल हो गई थी। जिसमें सफर करना मुश्किल हो गया था। जिसके आहत सतौन ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश चौहान व स्थानीय ग्रामीणों ने 30 जनवरी को चेतावनी दी थी की अगर सड़क को जल्द ठीक नहीं किया गया तो 5 फरवरी को सतौन के पास चक्का जाम किया जायेगा।
वही ग्रामीणों की चेतावनी के बाद डीसी सिरमौर ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के निर्देश दिए। जिसके बाद नेशनल हाईवे के अधिकारी हरकत में आये और रविवार को कच्ची ढांग के पास सड़क को दुरुस्त करने के लिये निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नेशनल हाईवे ने सड़क पर गटका डालना शुरू किया है।
उधर ,सतौन ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश चौहान ने बताया की हमारी मांग थी कि सड़क को ठीक किया जाये। जिसके बाद मौके पर काम शुरू किया गया है।दूसरी तरफ नेशनल हाईवे नाहन के अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया की सड़क को दुरूस्त करने के लिये काम शुरू किया गया है।
Recent Comments