News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
अब गुरू भूमि पांवटा साहिब में भी सस्ती चिकित्सीय जांच के लिए पैथालॉजी लैब उपल्बध होगी। प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब व सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रयासों के परिणाम स्वरूप पांवटा साहिब के जरूरतमंद लोगों को यह सुविधा मिलेगी। रविवार को गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रांगण में प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह व सरबत दा ट्रस्ट के मुखी एसपी सिंह ओबरॉय ने पैथालॉजी लैब का शुभारंभ किया। इस चेरिटेबल पैथालॉजी लैब में पांवटा साहिब के लोगों के लिए सस्ती दरों पर जांच उपलब्ध होगी।
ओबरॉय ने बताया कि लोगों की सेवाओं के लिए यह लैब स्थापित की गई है। हिमाचल में 6 लैब स्थापित की जाएगी। जिसकी शुरुआत पांवटा साहिब से की गई है। उन्होंने कहा कि जो टेस्ट मार्केट में ₹2000 के है, वे यहां पर मात्र सौ और ₹200 में उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सभी टेस्ट के रेट ₹10 से लेकर ₹50 तक रखे गए हैं। जिसकी लिस्ट बाहर उपलब्ध रहेगी। ताकि सभी लोग यहां पर उपचार करवाने के लिए पहुंचे और सस्ते दाम पर टेस्ट हो सके और हर गरीब लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा पांवटा साहिब के प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह ने सरबत दा भला ट्रस्ट के मुखी सरदार एसपी सिंह ओबरॉय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे समाज के गरीब और जरूरतमंद तबके के लिए काम कर कर गुरु महाराज की शिक्षाओं पर सच्चा अम्ल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरदार ओबरॉय के साथ मिलकर पांवटा साहिब के जरूरत मंद लोगों के लिए और योजनाओं पर विचार किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ गुरुद्वारा पांवटा साहिब के प्रबंधक सरदार जगीर सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Recent Comments