News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस से अब आपको भयभीत होने की जरूरत नहीं है। इस वायरस से बचने के आईजीएमसी ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकार के आदेशों के बाद कोरोना वायरस के मामले अगर भविष्य में आते हैं, तो इसके लिए विशेष टीम का गठन कर लिया गया है। इसके साथ ही 95 प्रोटेक्शन किट, और हैंड सैनेटाइजर भी खरीद लिए गए हैं। इस वायरस को लेकर हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल आईजीएमसी पूरी तरह तैयार हो गया, वहीं अलर्ट पर है।
अस्पताल के एमएस डा. जनकराज ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो आदेश जारी किए थे, उसके मुताबिक अस्पताल में डाक्टर की टीम, दवाइयां व आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया है। डाक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। वहीं, खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत आने पर तुरंत अस्पताल में जाकर ट्रीटमेंट करवाएं। शिमला में एमएस डा. जनक ने कहा कि चीन से आने वाले लोग विशेष तौर पर 28 दिन तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, वहीं डाक्टर का सलाह मशबिरा लेते रहे। गौर हो कि इस वायरस से जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बैठक भी आयोजित हो चुकी है। प्रदेश मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ये निर्देश जारी किए हैं कि अस्पतालों को सतर्कता बरतनी होगी, जिसमें आईजीएमसी को मुख्य तौर पर कमर कसने के लिए कहा है। ओपीडी में सभी मरीजों को स्कैन किया जा रहा है।
उधर, आईजीएमसी में मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस को लेकर भयभीत नहीं होने के लिए कहा है, लेकिन जनता को इस बारे में जागरूक रहने की हिदायतें जरूर जारी की गई है। आईजीएमसी में डाक्टर भी कमर कसे हुए हैं। प्रदेश सरकार ने इस बाबत मकलोडगंज में भी स्पेशल टीम को यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा में धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने के लिए कई लोग चीन से आते हैं। जिस लिहाज़ से कांगड़ा को भी विशेष तौर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि देश के 21 एयरपोर्ट में यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। संदिग्ध मरीज़ों पर विशेष तौर पर आईजीएमसी नज़र रख रहा है। जनता को ये भी हिदायतें दी गई हैं कि जो 15 जनवरी के बाद चीन से हिमाचल आए हैं और उनमे जुकाम के लक्षण हैं, जो उन्हें तुरंत अस्पताल आने के निर्देश जारी किए गए हैं। देश के दस लैबोरेट्री में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। बैठक में सभी जिला सीएमओ को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर काफी हलचल है। हर कोई इस वायरस के बारे में बात कर रहा है। हिमाचल के कई लोगों के लिए यह वायरस समझ से भी परे है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को इस वायरस पर जागरूक करने में जुट गया है। हालांकि हिमाचल में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं आया है। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है।
Recent Comments