News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में आपदा से निपटने के लिए आगामी तीन वर्षो में 2280 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा यह जानकारी आज आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित तीन दिवसीय आपदा स्वंयसेवी प्रशिक्षण शिविर के शुभाआरंभ अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने दी।
उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सिरमौर जिला की सभी 228 पंचायतों के 10-10 युवाओ को प्रशिक्षण देकर आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा जिसके अर्न्तगत आज नाहन विकास खण्ड की 6 पंचायतें जिनमें देवका-पुडला, सलानी-कटोला, नाहन पंचायत, सैन की सैर, रामा धौण, आमवाला सैनवाला के अतिरिक्त स्नातकोतर महाविद्यालय नाहन के एनएसएस, एनसीसी, होमगार्ड के जवान व नेहरू युवा केन्द्र के 100 से ज्यादा स्ंवयसेवियो को आपदा न्यूनीकरण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होने स्वंयसेवियो को सम्बोधित करतेे हुए कहा कि सिरमौर जैसे पहाडी जिले में प्राकृतिक आपदाऐ अक्सर घटती रहती है जिससे निपटने के लिये प्रशासन के मदद मिलने से पूर्व राहत व बचाव कार्य शुरू कर सके। उन्होने बताया कि सरकार आगामी समय मे मिस्त्री, कारपेन्टर व बारवैन्डर को भी प्रशिक्षण देगी ताकि भूकंप रोधी मकान तैयार कर सके।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण और गृह रक्षा विभाग के प्रशिक्षको द्वारा आपदा के विभिन्न प्रकार की आपदाओ से निपटने के लिए गुर सिखाए जाएगे, दूसरे दिन अग्नि शमन द्वारा आग से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपदा की स्थिति में प्राथमिक उपचार सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एंव क्षमता निर्माण समन्वयक राजन कुमार व प्रलेखन समन्वयक अरविंद चौहान ने प्रशिक्षुओं को आपदा न्यूनीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Recent Comments