News portals-सबकी खबर (नाहन)
केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है तथा यह बजट विजन व एक्शन से भरपूर है। बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट आकांक्षी भारत आर्थिक विकास व सामाजिक समरस्ता के विचारों पर आधारित है।
यहां जारी बयान में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना बढ़ाने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 93 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट पर समझौता ज्ञापन पहले ही हस्ताक्षरित कर दिया है, जिसमें 13 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट की ग्राउंड ब्रेकिंग भी कर दी गई है। बलदेव तोमर ने कहा कि बजट में भारत नेट कार्यक्रम के लिए छह हजार करोड़ रुपए का आबंटन करने से राज्य सरकार को मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत देश की करीब एक लाख पंचायतों को भारत नेट से जोड़ा जाएगा, जिससे पंचायतों के आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व पीडीएस आदि डिजीटल होंगे। बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बजट प्रावधान को 33 प्रतिशत बढ़ाने से राज्य के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि संतुलित व जनकल्याणकारी बजट की हर वर्ग सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इसमें किसानों को सोलर पंप लगाने की दिशा में बड़ी राहत का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति बढ़े तथा रोजगार के अवसरों में इजाफा हो। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान रखे गए हैं जिसका सीधा लाभ किसानों को होगा। बलदेव तोमर ने कहा कि पर्यटन के लिए 45 हजार करोड़ का बजट आबंटन करने से देश के पर्यटन उद्योग में क्रांति आएगी। उधर भाजपा मंडल शिलाई के अध्यक्ष सूरत चौहान, मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि सिंह ठाकुर आदि ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया।
Recent Comments