Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना बढ़ाने के लिए बचनबद्ध-बलदेव तोमर

News portals-सबकी खबर (नाहन)

केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है तथा यह बजट विजन व एक्शन से भरपूर है। बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट आकांक्षी भारत आर्थिक विकास व सामाजिक समरस्ता के विचारों पर आधारित है।

यहां जारी बयान में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना बढ़ाने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश  की भाजपा सरकार ने 93 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट पर समझौता ज्ञापन पहले ही हस्ताक्षरित कर दिया है, जिसमें 13 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट की ग्राउंड ब्रेकिंग भी कर दी गई है। बलदेव तोमर ने कहा कि बजट में भारत नेट कार्यक्रम के लिए छह हजार करोड़ रुपए का आबंटन करने से राज्य सरकार को मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत देश की करीब एक लाख पंचायतों को भारत नेट से जोड़ा जाएगा, जिससे पंचायतों के आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व पीडीएस आदि डिजीटल होंगे। बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बजट प्रावधान को 33 प्रतिशत बढ़ाने से राज्य के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि संतुलित व जनकल्याणकारी बजट की हर वर्ग सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि इसमें किसानों को सोलर पंप लगाने की दिशा में बड़ी राहत का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति बढ़े तथा रोजगार के अवसरों में इजाफा हो। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान रखे गए हैं जिसका सीधा लाभ किसानों को होगा। बलदेव तोमर ने कहा कि पर्यटन के लिए 45 हजार करोड़ का बजट आबंटन करने से देश के पर्यटन उद्योग में क्रांति आएगी। उधर भाजपा मंडल शिलाई के अध्यक्ष सूरत चौहान, मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि सिंह ठाकुर आदि ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया।

Read Previous

स्वंयसेवकों ने लघु सचिवालय,तहसील आफिस को किया साफ ।

Read Next

केंद्र से अब सिर्फ हजार करोड़ का कर्ज और ले पाएगा हिमाचल |

error: Content is protected !!